सीएफओ इंडिया मैगजीन से धीमान चट्टोपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने मिडे डे ग्रुप के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें मिड डे ऑनलाइन एवं संडे मिड डे का एडिटर बनाया गया है. वे 12 जनवरी को अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे. धीमान सीएफओ से लगभग ढाई साल पहले जुड़े थे. सन 1994 में एबीपी समूह के साथ फ्रीलांस जर्नलिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले धीमान बाद में एशियन एज से जुड़ गए. यहां ब्यूरोचीफ की जिम्मेदारी निभाने के बाद वे टाइम्स आफ इंडिया, अहमदाबाद में एडिटर बने. उसके बाद मैंस वर्ल्ड मैगजीन में ग्रुप डिप्टी एडिटर बना. यहां से इस्तीफा देकर बिजनेस टुडे के साथ भी सीनियर एडिटर के रूप में काम किया. इसके बाद सीएफओ से जुड़ गए थे.
सी न्यूज से खबर है कि विशाल पाण्डेय ने विशेष संवाददाता के तौर पर अपनी नई पारी शुरू की है. विशाल अब तक स्वतंत्र पत्रकारिता कर रह थे. वे राष्ट्रीय सहारा, राष्ट्रीय समाचार, राहत टाइम्स और जनाग्रह जैसे अखबारों में नियमित स्वतंत्र लेखन कर रहे थे. राजनीति खबरों पर पकड़ रखने वाले विशाल दिल्ली ब्यूरो से उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय दलों के साथ साथ राष्ट्रीय दलों को भी कवर करेंगे.