पंजाब में लांच होने वाली पंजाब की शक्ति अख़बार लांच होने से पहले ही चर्चा में घिर गई थी और 22 को अख़बार लांच होने के आसार भी कम दिख रहे थे, क्योंकि बीते दिनों दैनिक सवेरा में छपी खबर के अनुसार पंजाब की शक्ति के मालिक राजेश शर्मा का मोगा में नकली सिमट का ट्रक पकड़ा गया था. पुलिस ने ट्रक ड्राईवर सहित आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया था, जिसमे पंजाब की शक्ति के एमडी का नाम भी था.
पंजाब शक्ति के एमडी पुलिस की पकड़ से दूर थे. इस मामले में राजेश शर्मा की जमानत सेशन कोर्ट से खारिज होने के बाद उसके परिजनों ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर 18 अक्टूबर को बहस के बाद एमडी को माननीय हाई कोर्ट ने जमानत दे दी जाने की सूचना है, लेकिन मामला आने वाली अख़बार के एमडी के हित में है इसलिए किसी भी अख़बार ने खबर प्रकाशित करने की जरूरत नहीं समझी. हाँ इस प्रतिस्पर्धा के दौर में अगर मामला किसी और के खिलाफ होता तो कई अख़बार सुर्ख़ियों में प्रकाशित कर देते.