टीवी टुडे समूह ने नलिन मेहता को अपने अंग्रेजी चैनल हेडलाइंस टुडे का मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया है. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. वे दिल्ली में बैठेंगे. उन्हें राहुल कंवल की जगह लाया गया है. राहुल को प्रमोट करके एडिटर एट लार्ज बना दिया गया है. वे हेडलाइंस टुडे के साथ हिंदी चैनल आजतक की जिम्मेदारी भी एडिटर एट लार्ज के रूप में देखेंगे.
नलिन मेहता ने अपने करियर की शुरुआत जी न्यूज से की थी. इसके बाद ये एनडीटीवी में पॉलिटिकल करेस्पांडेंट और एंकर बन गए. पढ़ाई के लिए बीच में इन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी थी. अपनी पीएचडी करने के बाद वे पत्रकारिता में दुबारा लौटे और टाइम्स नाऊ के साथ एंकर कम डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू की.
2008 में टाइम्स नाऊ से इस्तीफा देने के बाद वे हेडलाइंस टुडे के कंसलटेंट बन गए. इसके अलावा वे इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई अखबारों में कॉलम भी लिखा करते थे. 2008-12 के बीच वे युनाइटेड नेशन के साथ जुड़े रहे. इस दौरान इन्होंने कई फेलोशिप प्रोग्राम भी पूरे किए. उन्होंने टेलीविजन पर एक किताब भी लिखी, जिसे एशियन पब्लिशिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी उन्होंने कई किताबों की एडिटिंग की है.