पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के बहुत नाराज है क्योंकि उनकी संकल्प रैलियों में मीडिया में पर्याप्त जगह नहीं मिल रही। अभी तक नीतीश कुमार पर बिहार में मीडिया का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए जाते रहे। यह आरोप न केवल विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा बल्कि प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मार्केंडय काटजू द्वारा भी नीतीश पर लगाए गए।
गत बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश ने बेगू सराय में अपनी एक रैली के दौरान मंच पर मौजूद फोटोग्राफर से कहा कि आप दूर हो जाए। समाचारपत्रों में कुछ नहीं छपेगा। आप हमें क्यों परेशान कर रहे है? मुझे मालूम है कि अखबार में कुछ भी नहीं छपेगा। नीतीश ने यह भी टिप्पणी की कि उनका चेहरा अच्छा नहीं है, ‘छपने के लिए चेहरा होना चाहिए।
नीतीश ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम अविकसित राज्य से है न इसलिए हमारे बारे में कुछ ज्यादा नहीं छपता। इस सप्ताह के शुरू में जद(यू) नेता ने मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मीडिया के चहेता बताया। (पंजाब केसरी)