नेटवर्क वन मीडिया एजेंसी का दामन छोड़ने के बाद संदीप उपाध्याय रायपुर से प्रकाशित होने वाली मैग्जीन सुयश ग्राम से जुड़ेंगे। संदीप इससे पहले नेटवर्क वन मीडिया एजेंसी, नोएडा में बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर कार्य कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने इंडिया न्यूज और आज समाज में लंबी पारी खेली है। संदीप ने अपने जर्नलिज्म के करियर के शुरुआत हरिभूमि, रायपुर से की थी और उसके बाद दैनिक भास्कर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में भी बतौर रिपोर्टर कार्य किया। उन्होंने पंजाब केसरी, अंबाला को भी अपनी सेवाएं दी हैं।