नोएडा में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक महिला पत्रकार का हजारों रुपए और पर्स लूट लिया. लुटेरों ने सेक्टर-25 में इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब महिला पत्रकार रिक्शा पर सवार होकर अपने घर जा रही थी. कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अब तक कोई आरोपी अरेस्ट नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार सेक्टर-56 स्थित डी ब्लॉक की रहने वाली पायल शर्मा एक मीडिया हाउस में कार्यरत हैं. शनिवार रात वह अपनी दोस्त श्वेता सिंह के साथ सेक्टर-18 मार्केट में किसी काम से गई थीं. काम खतम करने के बाद वह लगभग साढ़े नौ बजे रिक्शे से सेक्टर 56 स्थिति अपने घर लौट रही थी. सेक्टर-25 में स्थित बाल भारती स्कूल के सामने जैसे ही पहुंची कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया. पायल जब तक मदद के लिए पुकारती या कुछ समझ पाती बदमाश फरार हो गए.
इस घटना के बाद पायल ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को 100 नंबर पर कॉल किया, लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस को दी गई शिकायत में पायन ने बताया है कि उनके पर्स में आठ हजार रुपये, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व मोबाइल सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे. पायल का कहना है कि मार्केट से ही बदमाश उनका पीछा कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज मंगाई जा रही है, जल्द ही बदमाशों को अरेस्ट कर लिया जाएगा.