न्यूज एक्सप्रेस से खबर है कि चंदन प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. चंदन चैनल की लांचिंग के समय से ही न्यूज एक्सप्रेस से जुड़े हुए थे. चंदन इसके पहले टोटल टीवी में लम्बे समय तक वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं. एसपी सिंह के दत्तक पुत्र माने जाने वाले चंदन कई दूसरे संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि प्रबंधन ने चंदन प्रताप से इस्तीफा मांगा था. उन पर एक सहकर्मी ने चोरी का आरोप लगाया था. बहरहाल इस मुद्दे पर चंदन प्रताप का पक्ष लेने के लिए कॉल किया गया परन्तु उनका फोन कनेक्ट नहीं हो सका.