पंजाब के मानसा से खबर आ रही है कि जिले के तीन पत्रकारों ने एक निजी डाक्टर को उपचार के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए डेढ़ लाख वसूल लिए. डाक्टर ने जब मामला जिले के एसएसपी के पास पहुंचाया तो बदनामी के डर से बचने के लिए उक्त पत्रकारों ने डाक्टर के घर जाकर गांव के गणमान्य पुरुषों के सामने पैसे वापस कर दिए और माफी मांगकर पीछा छुड़ाया. गौरतलब है कि इन पत्रकारों में दैनिक भास्कर का पत्रकार, एक नेशनल चैनल तथा एक रीजनल चैनल का पत्रकार शामिल हैं. वहीं गांव का एक पंचायत सदस्य भी शामिल है.