भोपाल। कोलार इलाके में चोरों ने एक पत्रकार के सूने मकान पर धावा बोलकर नगदी-जेवरात समेत करीब तीन लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक घर में ताला लगाकर शहर से बाहर गए हुए थे। आज सुबह घर पहुंचने पर उन्हें चोरी होने का पता चला। घटनास्थल पर पहुंचे डॉग स्क्वायड को सर्चिंग के दौरान मकान के पास ही रहने वाले मजदूरों के पास लैपटॉप का बैग मिला है। पुलिस मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय राकेश दुबे डीके-4/223 दानिश कुंज कोलार रोड़ पर रहते है। वे पेशे से पत्रकार हैं। गत 22 तारीख को वे बड़ोदरा में रहने वाले अपने बेटे के यहां चले गए थे। आज सुबह जब वे लौटकर आए तो उन्हें घर के ताले टूटे हुए मिले। भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी होने की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। चोर उनके मकान से सोने-चांदी के जेवरात, पीतल की प्राचीन मूर्ति, करीब अस्सी हजार नगदी, लैपटॉप सहित तीन लाख का माल चुराकर ले गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब डॉग स्क्वॉयड के साथ सर्चिंग की तो मकान के पास रहने वाले मजदूरों के पास लैपटॉप का बैग मिल गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भास्कर)