इलाहाबाद: पत्रकार धीरेन्द्र सिंह समेत चौदह लोगों की हत्या करके शव के टुकड़े- टुकड़े करने और शवों को खाने के आरोपी राजा कोलंदर को इलाहाबाद की ट्रायल कोर्ट ने दोषी माना है. सजा का ऐलान शुक्रवार को होगा. दिसंबर 2000 में पत्रकार धीरेन्द्र सिंह की हत्या हुई थी. राजा कोलंदर तब से ही जेल में बंद है. साल 2000 के दिसंबर महीने में पत्रकार धीरेन्द्र सिंह की हत्या के बाद से ही राजा कोलंदर अपने साले बछराज के साथ जेल में बंद है.
धीरेन्द्र सिंह का कत्ल सामने आने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने राजा कोलंदर के फार्महाउस से चौदह नर कंकाल व खोपड़ियां बरामद की थीं. इस सनसनीखेज और नृशंस हत्या के केस की सुनवाई पिछले 12 साल से चल रही थी और इसी महीने अदालत ने अपनी सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था. (एबीपी)