एटा : टीवी चैनल के पत्रकार देवेश पाल सिंह चौहान पर हुये जान लेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एटा जनपद के पत्रकार सोमवार को एसएसपी से मिले तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान एसएसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्नीस नवंबर को रात नौ बजे पत्रकार देवेश पाल सिंह पर उस वक्त हमला किया गया था जब वे अपनी कार से अवागढ़ से एटा आ रहे थे।
रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी अजय मोहन शर्मा से मिला। पत्रकारों ने एसएसपी को बताया कि घटना को हुये सात दिन बीत चुके हैं और नामजद आरोपियों को शकरौली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। पत्रकार को लगातार धमकियां भी दी जा रहीं हैं। यहां बता दें कि हमलावरों ने देवेश पाल को गोली मारी थी जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे। हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त है। एसएसपी ने कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर इलैक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकार मौजूद थे। (जागरण)