प्रख्यात लेखक, विचारक, अनुवादक, वामपंथी विचारों के पुरोधा और चर्चित पत्रिका ‘दायित्वबोध’ के पूर्व संपादक प्रो. विश्वनाथ मिश्र के निधन की सूचना मिली है. प्रोफेसर विश्वनाथ मिश्र का आज सुबह करीब दस बजे लखनऊ के विवेकानंद पालिक्लिनिक में निधन हो गया. 9 नवंबर को उनका ब्रेन हैमरेज हुआ था, तबसे वह लखनऊ में भर्ती थे.
बीमारी के दौरान अस्पताल में उनके साथ रहे उत्तराखंड के मजदूर नेता और सामाजिक कार्यकर्त्ता मुकुल ने बताया कि विश्वनाथ मिश्र की स्थिति दो दिनों में काफी जटिल हो गयी थी और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. ट्रेड यूनियन नेता ओपी सिन्हा, भ्रष्टाचार आन्दोलन से जुड़े सत्येन्द्र कुमार समेत कई लोग उनकी बीमारी के दौरान कुशल-क्षेम के लिए मौजूद रहे.