सम्पादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर की पुण्य तिथि 12 जनवरी पर उनकी जन्म और कर्मस्थली वाराणसी में साहित्यकारों और पत्रकारों का जमावड़ा होने जा रहा है। सम्पादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर स्मृति न्यास ने पराड़कर स्मृति भवन में स्मृति समारोह का आयोजन किया है, जिसमें 'हिन्दी पत्रकारिता में साहित्य की जरुरत' विषय पर चर्चा होगी। अपराह्न 3 बजे से होने वाले इस आयोजन की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार काशीनाथ सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि और आलोचना के सम्पादक अरुण कमल होंगे।
संयोजक एवं पराड़कर जी के पौत्र आलोक पराड़कर के अनुसार, संगोष्ठी में प्रसिद्ध साहित्यकार और तद्भव के सम्पादक अखिलेश, वरिष्ठ पत्रकार और समकालीन सरोकार के प्रधान संपादक सुभाष राय, समकालीन सरोकार के संपादक एवं युवा कवि हरे प्रकाश उपाध्याय, सोच विचार के प्रधान संपादक जितेन्द्र नाथ मिश्र, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण राय, युवा कोरियाई विद्वान मो किम विचार सहित कई साहित्यकार, पत्रकार, विचारक विचार व्यक्त करेंगे।