नोएडा स्थित पर्ल्स समूह के पीएनएन से खबर है कि अनंत पालीवाल ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर कंपनी के वेबसाइट सेक्शन को अपनी सेवाएं दे रहे थे. पर्ल्स समूह पी7 न्यूज समेत कई पत्रिकाओं का भी प्रकाशन करता है. अनंत ने अपनी नई पारी मीडिया गुरु के मेरी खबर डॉट कॉम और माई न्यूज डॉट काम से शुरू की है. वे भोपाल में अपनी सेवाएं देंगे. अनंत को प्रिंसिपल करेस्पांडेंट बनाया गया है. मीडिया गुरु के साथ अनंत की यह दूसरी पारी है.
मूल रूप से इटावा के रहने वाले अनंत ने करियर की शुरुआत यहीं पर अमर उजाला से की थी. इटावा में ही वे डीडी न्यूज, टाइम्स नाउ को स्ट्रिंगर के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद ये दिल्ली में डीडी वन से जुड़ गए. यहां कई टॉक शो में अपना सहयोग दिया. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे दिल्ली में ही मीडिया गुरु ज्वाइन कर लिया. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे लाइव इंडिया से जुड़ गए तथा उसका वेबसाइट लांच कराया. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे पीएनएन से जुड़ गए थे.