रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व मीडिया प्रमाणनन और अनुवीक्षण समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने पेड न्यूज के मामले में तीन उम्मीद्वारों के निर्वाचन व्यय में दो लाख 60 हजार 763 रुपए शामिल करने के निर्देश दिए हैं। यह राशि जुर्माना के तौर पर जमा की जाएगी। यह कार्रवाई पेड न्यूज के मामले में शक के दायरे में आने के बाद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर नगर दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन व्यय में 96 हजार 350 रुपए, विधानसभा क्षेत्र रायपुर नगर पश्चिम के उम्मीद्वार राजेश मूणत के निर्वाचन व्यय में 79 हजार 528 रुपए और विधानसभा क्षेत्र रायपुर नगर उत्तर के उम्मीद्वार श्रीचंद सुन्दरानी के निर्वाचन व्यय में 84 हजार 885 रुपए का ब्यय जोड़ने का निर्देश दिया है। यह कुल राशि दो लाख 60 हजार 763 रुपए होती है।