ओपन मैगजीन से खबर है कि एस प्रसन्नारंजन इसके नए मैनेजिंग एडिटर बनेंगे. वे फिलहाल इंडिया टुडे से जुड़े हुए हैं. ओपन के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि कुछ समय के अंतराल के बीच संपादकीय टीम के रीढ़ माने जाने वाले मनु जोसेफ और हरतोष सिंह बल ने इस्तीफा दिया था. एस प्रसन्नारंजन के संपादक बनने की पुष्टि ओपन के प्रकाशक आर राजमोहन ने की है.
पसन्नारंजन अपनी नई जिम्मेदारी 6 फरवरी को संभालेंगे. उन्होंने इंडिया टुडे प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी है. राजमोहन ने यह भी बताया कि इकोनामिक्स टाइम्स के पूर्व राष्ट्रीय राजनीतिक संपादक पीआर रमेश भी मैनेजिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने बीते 6 जनवरी को अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.