बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के भरत राउत कटरा में मंगलवार की देर शाम एक प्रेस फोटोग्राफर समेत दो लोगों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में यह घटना हुयी। घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने नगर थाना पहुंचकर मामले की गहन जांच की।
प्राप्त जानकारियों के अनुसार मुहल्ले में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी। इस मामले में फोटोग्राफर नंदकिशोर पटेल उर्फ नंदा के पुत्र पर आरोप लगाया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आयी। इस बीच पुलिस मामले की जांच को वहां पहुंची। पूछताछ के आधार पर एक कुएं में मोटरसाइकिल होने की बात सामने आयी। कुएं से मोटरसाइकिल को पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया। इसी दौरान फोटोग्राफर श्री पटेल भी वहां मौजूद थे। अचानक उनपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। उनके साथ एक अन्य राजकिशोर पटेल के साथ भी मारपीट की गयी। दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। बाद में सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद थाने पहुंचे और सभी पक्षों से पूछताछ के आधार पर मामले की गहन जांच शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ की कार्रवाई चल रही थी। अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नहीं हुयी है। (जागरण)