मुंबई : पालघर से फेसबुक पर कमेंट करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। ठाणे के पालघर शहर से फेसबुक से जुड़ा एक और मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को इस सिलसिले में चौथी आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई। पुलिस को एक स्थानीय अखबार के ‘फर्जी’ फेसबुक एकाउंट पर दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से जुड़े ‘आपत्तिजनक’ कमेंट को लेकर शिकायत मिली है। 'पालघर मिरर' नामक पाक्षिक अखबार के नाम पर फर्जी अकाउंट बना कर किसी ने बाल ठाकरे के खिलाफ फिर से आपत्तिजनक फोटो और टिप्पणी पोस्ट की है।
एक एजेंसी के मुताबिक अखबार के संपादक मोहम्मद हुसैन नादी सरवर खान (30 वर्ष) ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया है। पालघर से मराठी और हिंदी भाषाओं में छपने वाले इस समाचार पत्र के संपादक हुसैन ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उनके अखबार का किसी ने फर्जी अकाउंट बनाया और उससे बाल ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो और टिप्पणी पोस्ट कर दी। लेकिन बाद में इस अकाउंट को बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि बाल ठाकरे के निधन के बाद फेसबुक पर कमेंट करने वाली पालघर की दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। राज्य सरकार ने तीखी आलोचनाओं के बाद पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।