नई दिल्ली। दिल्ली के राजघाट पर एक पागल हाथी की तस्वीरें ले रहे ट्रिब्यून अखबार के फोटो जर्नलिस्ट मानस रंजन को थप्पड़ मारने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। हुआ यूं कि राजघाट पर एक हाथी ने रेलिंग और साइन बोर्ड उखाड फेंके और अपने ऊपर बैठे महावत को नीचे गिरा दिया।
गुस्साए हाथी को काबू करने के लिए दमकल से लेकर पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद उसे नियंत्रित किया गया। ट्रिब्यून का फोटो जर्नलिस्ट इसी घटनाक्रम की तस्वीरें ले रहा था। इसी दौरान दिल्ली पुलिस का एक सिपाही मानस के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। पत्रकारों के विरोध के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।