नेशनल दुनिया के लखनऊ ब्यूरो से खबर है कि बबलू शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर फोटो जर्नलिस्ट हैं. बबलू अपनी नई पारी लखनऊ में दैनिक जागरण से शुरू करने जा रहे हैं. इनकी गिनती लखनऊ के तेजतर्रार फोटोग्राफरों में होती है. बबलू ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में फ्रीलांस फोटोग्राफर के रूप में शुरू की थी. सन 2000 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ कानपुर में जुड़ गए. यहां से इस्तीफा देने के बाद लखनऊ में हिंदुस्तान टाइम्स ज्वाइन कर लिया. हिंदुस्तान से इस्तीफा देने के बाद ये लखनऊ में ही डेली न्यूज एक्टिविस्ट के साथ जुड़ गए. यहां चार साल काम करने के बाद इस्तीफा देकर नेशनल दुनिया सक जुड़ गए थे.
साधना न्यूज, नोएडा से खबर है कि नीरज रावत इस्तीफा देने जा रहे हैं. वे पिछले चार सालों से साधना न्यूज को वीडियो एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि साधना न्यूज में बिगड़ते माहौल तथा इंक्रीमेंट न होने से नाराज होकर नीरज संस्थान को अलविदा कहने जा रहे हैं. बताया जा रहा है जल्द ही वे अपनी नई पारी नोएडा में ही एक अन्य न्यूज चैनल के साथ शुरू करने जा रहे हैं. नीरज इसके पहले स्टार न्यूज तथा हमार टीवी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.