हिंदुस्तान अपने ब्रांडिंग के लिए नए-नए तरीके अपना रहा है. बरेली से खबर है कि यहां पर अपना ब्रांड मजबूत करने के लिए हिंदुस्तान अखबार 'इवेंट पैराडाइज' नाम के आर्गेनाइज के साथ मिलकर एक ट्रेड फेयर का आयोजन किया है. 24 फरवरी से 4 जनवरी तक चलने वाले इस फेयर को बरेली में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर लगाया गया है. इस ट्रेड फेयर में डेढ़ सौ से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें बुक से लेकर ऑटोमोबाइल तक के स्टाल लगाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान ने बरेली में अपनी ब्रांडिंग मजबूत करने के लिए यह प्रयोग किया है. प्रबंधन की सोच है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग अखबार के बारे में जाने और समझें. अखबार की दुनिया में यह पहली तरह का प्रयोग है. अब तक तमाम अखबार छोटे मोटे कार्यक्रम आयोजित कर उसके मीडिया पार्टनर बनते थे और कवरेज करते थे, परन्तु इस ट्रेड फेयर में हिंदुस्तान अखबार की सीधी भागीदारी है. माना जा रहा है कि इससे अखबार को सर्कुलेशन के अलावा मार्केट का भी फायदा मिलेगा. आईआरएस के आंकड़ों के अनुसार बरेली में हिंदुस्तान नम्बर एक के पायदान पर काबिज है.