दैनिक भास्कर, बठिंडा यूनिट में सीनियर सब एडिटर की सेवाएं रहे बलराज मोर ने प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। भास्कर में बखूबी सेवाएं देने वाले बलराज मोर ने अपनी नई पारी पंजाब में जल्द लांच होने जा रहे पंजाब की शक्ति में चीफ सब एडिटर के पद से शुरू की है। पंजाब की शक्ति समाचार पत्र पहले 22 अक्तूबर को लांच होना था। लेकिन लाचिंग सप्ताह भर के लिए टल गई है। बताया जाता है कि शक्ति 1 नवंबर से लांच होगा।
याद रहे शक्ति ने इससे पहले भी लांचिंग की गई तिथियां घोषित की थी। वहीं बठिंडा से ही दैनिक जागरण के सतिंदर शैली ने भी प्रबंधन को इस्तीफा देकर पंजाब की शक्ति बठिंडा ब्यूरो आफिस से अपनी पारी शुरू की है। पंजाब की शक्ति के मालवा चीफ हरिद जोशी बठिंडा में अपनी टीम मजबूत करने के लिए दूसरे समाचार पत्रों के किले में सेंध लगा रहे हैं। मालवा की बात करें तो शक्ति के पास अभी तक कई जिलों में ब्यूरो नहीं मिल पा रहे हैं।