: पुलिस ने कराया मुक्त : लखनऊ में इन दिनों बसपा के एक पूर्व राज्यमंत्री के परिवार व समर्थकों ने हंगामा मचा रखा है. बसपा नेता आशीष शुक्ला की पुत्री ने दो दिनों पूर्व घर से भागकर एनजीओ आली के पास पहुंची तथा आरोप लगाया कि उसके पिता और भाई उससे छेड़छाड़ कर रहे हैं. उसने थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया. इसकी सूचना जब बसपा नेता आशीष शुक्ला को मिली तो उनके समर्थक आली के ऑफिस पहुंच गए तथा हंगामा मचाने लगे.
इसकी सूचना मिलने पर नवभारत टाइम्स का फोटोग्राफर शरद भी पहुंच गया. शरद से जब फोटो खिंचनी शुरू की तो पूर्व मंत्री समर्थकों ने उसका अपहरण कर लिया तथा कहीं ले जाने लगे. आली के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने वाहन का पीछा कर शरद को मुक्त कराया. शरद ने इस मामले की एफआईआर दर्ज करा दी है. बताया जा रहा है कि बसपा नेता की पुत्री किसी युवक से विवाह करना चाहती है, जिसके लिए परिवार तैयार नहीं और यह हंगामा जारी है. कोर्ट परिसर में भी पूर्व मंत्री समर्थकों ने सोमवार को हंगामा किया.