खबर बीटीवी भोपाल से है। तीन कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। यहां मार्केटिंग डिपार्टमेंट से कमाल पाशा और राजेश मल्लाह ने इस्तीफा दे दिया है। कमाल पाशा बीटीवी की शुरुआत से ही जुड़े थे। जबकी राजेश ने भी लंबे समय तक बीटीवी में अपनी सेवाएं दी हैं। दोनों सिटी न्यूज से अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। कमाल जहां बतौर मार्केटिंग हेड ज्वाइन कर रहे हैं तो राजेश भी सीनियर पोजिशन पर पहुंचे हैं। दोनों के जाने से बीटीवी की मार्केटिंग पर अच्छा खासा असर पड़ेगा। बीटीवी में काफी समय बाद ऐसा हुआ है जब मार्केटिंग डिपार्टमेंट से किसी ने इस्तीफा दिया है।
वहीं दूसरी ओर एडिटोरियल से आदित्य श्रीवास्तव ने भी इस्तीफा दे दिया है। आदित्य यहां एंकर और बीपी के पद पर कार्यरत थे। आदित्य अपनी नई पारी की शुरुआत जी छत्तीसगढ़ में किसी संस्थान से कर रहे हैं। आदित्य के छोड़ने से न्यूज डेस्क का काम प्रभावित हुआ है। खबर तो ये भी है कि आदित्य के छोड़ने से डेस्क इंचार्ज के वीक ऑफ के लाले पड़ गए हैं।