बीबीसी अपने कास्ट कटिंग योजना के अंतर्गत साप्ताहिक इन हाउस मैगजीन 'एरियल' का प्रकाशन बंद करेगी. अब यह पत्रिका दिसम्बर से ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी. बीबीसी वेबसाइट पर पोस्ट एक ब्लॉग में संपादक कैनडिडा वाटसन, जो खुद अपना पद खो चुके हैं, ने लिखा है कि बचत कटौती की जद में यह पत्रिका आ चुकी है.
बीबीसी एरियल का प्रकाशन पिछले 75 वर्षों से कर रहा था. यह इन हाउस पत्रिका बीबीसी के स्टाफ के लिए उनकी शिकायतों को आवाज देने का काम कर रही थी. खासकर इसका पत्र पेज पत्रकारों की समस्याओं, परेशानियों को सामने लाता था. बीबीसी ने घोषणा की है कि इस साप्ताहिक मैगजीन का आखिरी प्रकाशन इस साल दिसम्बर के लास्ट में होगा. उल्लेखनीय है कि बीबीसी ने इस मैगजीन के संपादक पद के लिए जुलाई 2009 में विज्ञापन निकाला था, जब एंड्रू हार्वे ने आठ साल इस पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था.