नई दिल्ली। दिल्ली में 16 दिसम्बर की रात चलती बस में गैंग रेप की शिकार हुई मेडिकल की छात्रा के निधन से पूरा देश मर्माहत है. मीडिया ने भी इस मामले को पूरा कवरेज दिया है. कुछ अखबारों ने 29 को ही खबर छापकर बाजी मार ली थी तो कुछ अखबारों ने आज इस संवेदनशील मुद्दे पर अलग-अलग हेडिंग और लेआउट के साथ श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है. तमाम अखबारों में आज समाज ने लेआउट के मामले में बाजी मार ली है. इस अखबार ने अपना पहला पेज पूरी तरह से 'निर्भया' को समर्पित कर दिया है.
आज समाज ने न केवल अपना मास्ट हेड ब्लैक कर दिया है बल्कि आधे से ज्यादा पेज में छात्रा की इलाज के दौरान की फोटो प्रकाशित करते हुए हेडिंग भी नेशनल शेम डे 16.12.12 लगाकर अलग तरीके से अपनी श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि इस पूरे ले आउट के पीछे समूह संपादक अजय शुक्ला की मेहनत रही है. अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने आज समाज के माध्यम से 'निर्भया' को श्रद्धांजलि देने में पूर्ण रूप से सफल रहे. उन्होंने इसी मामले पर अग्रलेख भी लिखा है.