वरिष्ठ पत्रकार आरआरएस सोलंकी ने बनारस में भारत दूत ज्वाइन कर लिया है. उन्हें यहां पर समाचार संपादक बनाया गया है. सोलंकी कुछ समय पहले ही दैनिक जागरण से रिटायर हुए थे. अब वे भारत दूत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी निभाएंगे.
सन 1979 में नार्दन इंडिया पत्रिका से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोलंकी लंबे समय तक दैनिक जागरण को इलाहाबाद, बनारस, मेरठ और बरेली में अपनी सेवाएं दी. इसके अलावा वे जनवार्ता, स्वतंत्र भारत, अंग्रेजी पायनियर, जेवीजी टाइम्स को भी विभिन्न स्थानों पर कार्यरत रहे. अमर उजाला के साथ भी मेरठ और बरेली में जुड़े रहे. हिंदुस्तान, बनारस के साथ भी लंबे समय तक काम किया.