सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाला एस्सेल ग्रुप ने भास्कर दास को न्यूज़ क्लस्टर का ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है. यह समूह टीवी एवं प्रिंट मीडियो दोनों समूह में कार्यरत है. दास की नियुक्ति 22 अक्टूबर से प्रभावी हो चुकी है. दास जी न्यूज कलस्टर के भविष्य की योजनाओं तथा कंटेंट की रणनीति तैयार करेंगे तथा इसे इम्प्लीमेंट कराएंगे. एस्सेल न्यूज एवं डिजिटल विंग के सीईओ भास्कर दास को रिपोर्ट करेंगे जबकि भास्कर की रिपोर्टिंग सीधे चेयरमैन सुभाष चंद्रा को होगी. भास्कर दास बेनेट एंड कोलमैन के साथ तीन दशकों तक काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे इकोनामिक्स टाइम्स और बीसीसीएल से भी जुड़े रहे हैं.