देश लाइव, रांची से खबर है कि भास्कर कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. भास्कर ने अपनी नई पारी नोएडा में चैनल वन के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. भास्कर डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. वे पिछले पांच सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की शिक्षा हासिल करने वाले भास्कर अपने करियर की शुरुआत पटना में एक मैगजीन के साथ की थी. इसके बाद वे दिल्ली में संधान नामक पाक्षिक पत्रिका से जुड़ गए. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे हमार टीवी से जुड़े. हमार को अलविदा कहने के बाद वे देश लाइव चैनल के साथ रांची में जुड़ गए थे.
नितीश कुमार पाण्डेय ने साधना न्यूज यूपी-उत्तराखंड से इस्तीफा दे दिया है. वे असाइनमेंट में कार्यरत थे. नितीश ने अपनी नई पारी इंडिया न्यूज यूपी-उत्तराखंड से शुरू की है. यहां भी इन्हें असाइनमेंट पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. नितीश ने अपने करियर की शुरुआ साधना टीवी से ही की थी.