भास्कर न्यूज से खबर है कि सरफराज सैफी ने वीपी कारपोरेट के पर पर ज्वाइन किया है. वे इसके पहले इसी पद पर जय महाराष्ट्रा चैनल से जुड़े हुए थे. इस समूह के हिंदी चैनल लांचिंग में देरी के चलते उन्होंने इस्तीफा देकर अपनी नई पारी भास्कर न्यूज से शुरू की है.
पिछले एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय सरफराज ने करियर की शुरुआत मेरठ में आजतक के रिपोर्टर के रूप में की थी. इसके बाद वे एसवन न्यूज चैनल से जुड़े और लंबी पारी खेली. इसके बाद वे आजाद न्यूज से जुड़े. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे न्यूज एक्सप्रेस पहुंचे. यहां से इस्तीफा देने के बाद सरफराज ने महुआ समूह के यूपी-उत्तराखंड बेस्ड चैनल महुआ न्यूजलाइन ज्वाइन कर लिया था. यहां पर एंकरिंग में अपनी अलग पहचान बनाई. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे चैनल विजन वर्ल्ड से जुड़ गए थे.
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट सरफराज को पत्रकारिता के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जिनमें 2009 में बेस्ट क्राइम रिपोर्टर के लिए नेशनल टेलीविजन जर्नलिज्म अवार्ड और 2010 में बेस्ट यूथ एंकर के लिए राजीव गाँधी ग्लोबल एक्सेलेंस अवार्ड शामिल है.