दैनिक भास्कर से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार कुंदन प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है. वे डाल्टनगंज में अखबार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कुंदन ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण के साथ डाल्टनगंज से शुरू की है. उन्हें यहां रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि कुंदन भास्कर की वादाखिलाफी से क्षुब्ध होकर अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंपा है. वे भास्कर से पहले हिंदुस्तान को पलामू में लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे थे. कुंदन की गिनती डाल्टनगंज के तेजतर्रार पत्रकारों में की जाती है.