मुंबई बेस्ड ज़ी न्यूज समूह का अंग्रेजी अखबार डीएनए अब अपना विस्तार करने जा रहा है. अखबार अब अपने चौथे एडिशन के साथ दिल्ली में कदम रखने की तैयारी कर रहा है. संभावना है कि इस साल मई तक इस अखबार की लांचिंग दिल्ली में कर दी जाएगी. अब तक इस समूह में दैनिक भास्कर एवं जी न्यूज की आधी-आधी हिस्सेदारी थी, परन्तु अब जी समूह ने इस अखबार को भास्कर से पूरी तरह खरीद लिया है.
बताया जा रहा है कि अभी दिल्ली में डीएनए के ब्यूराचीफ की भूमिका निभा रहे सैकत दत्ता के नेतृत्व में इस अखबार की लांचिंग की जाएगी. सैकत ही इस अखबार के स्थानीय संपादक की भूमिका निभाएंगे. अभी इस अखबार का प्रकाशन मुंबई, पुणे तथा बंगलुरू से किया जा रहा है. दिल्ली इसका चौथा एडिशन होगा. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के बाद यह अखबार चेन्नई तथा कोलकाता में भी अपना कदम रखने की तैयारी करेगा.
इस अंग्रेजी अखबार के विस्तार की जिम्मेदारी भास्कर दास देखेंगे. भास्कर दास कुछ समय पहले ही टाइम्स समूह के अखबारों का प्रकाशन करने वाले बेनेट कोलमेन एंड कपनी से इस्तीफा देकर डीएनए पहुंचे हैं. उन्हें ग्रुप सीईओ बनाया गया है. फिलहाल उनका फोकस दिल्ली पर है. दिल्ली में जमे जमाए अखबारों के बीच डीएनए अपना स्थान कैसे बनाएगा यह देखने वाली बात होगी. संभावना है कि इस अखबार की दिल्ली में डेढ़ लाख कॉपियों के साथ लांचिंग की जाएगी.