मेवाड़ संस्थान, सैक्टर 4सी, वसुन्धरा, गाजियाबाद में प्रत्येक वर्ष की भांति सोमवार, 24 दिसम्बर, 2012 को दोपहर 2:30 बजे महामना मदन मोहन मालवीय जयंती के उपलक्ष में आठवां पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार में हिन्दी व अंग्रेजी (प्रिन्ट/टी.वी./इन्टरनेट) संवाददाता के अतिरिक्त फीचर राइटर, कार्टूनिस्ट, फोटोग्राफर/कैमरामैन आदि जो गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, एनसीआर आदि क्षेत्रों में कार्यरत है उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए नांमाकित किया जायेगा।
पत्रकार अपने लेख, कृतियों के साथ 16 दिसम्बर तक संपर्क कर सकते हैं। आवेदक का एनसीआर (गाजियाबाद, वैशाली, वसुंधरा, कौशाम्बी एवं इंद्रापुरम, नोएडा, फरीदाबाद, गुडगांव) से जुड़ा होना चाहिए। फ्रीलांसर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जीवन वृत्त, फोटो, आईडी तथा अपने लेख भेजें। पत्रकार अपना आवेदन निम्न पते पर भेज सकते हैं या ई मेल कर सकते हैं।
डॉ. मारिया हसीन, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्लेसमेन्टस एण्ड पी.आर.
सैक्टर-4सी, वसुन्धरा, गाजियाबाद-201012
दूरभाष: 95120-2698218, 19, 20,
ई-मेल: mim@mimcs.com