बिहार में प्रभात खबर और हिंदुस्तान के बीच एक दूसरे के पत्रकारों को अपने पाले करने क्रम जारी है. नई खबर है कि हिंदुस्तान ने प्रभात खबर, मुजफ्फरपुर में कार्यरत सीनियर सब एडिटर मनीष वत्स को अपने पाले में कर लिया है. मनीष ने हिंदुस्तान, भागलपुर में ज्वाइन किया है. वे काफी समय से प्रभात खबर से जुड़े हुए थे. मनीष इसके पहले दैनिक जागरण, भागलपुर को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. संपर्क करने पर मनीष ने बताया कि बेहतर अवसर के चलते उन्होंने हिंदुस्तान ज्वाइन किया है.
वहीं प्रभात खबर ने हिंदुस्तान के एक स्ट्रिंगर को अपने साथ जोड़ा है. हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुर में कार्यरत सुपर स्ट्रिंगर रीतेंद्र कुमार को प्रभात खबर ने स्टाफर बना दिया है. रीतेंद्र काफी समय से हिंदुस्तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे. संभावना है कि अगले कुछ दिनों और कई लोग इधर से उधर हो सकते हैं.