: स्नेह रंजन की सहारा में वापसी : प्रदीप सिन्हा पटना के यूनिट हेड बनाए गए : राष्ट्रीय सहारा में कई बदलाव किए गए हैं. इसके लिए लेटर जारी कर दिया गया है. नए बदलावों में लखनऊ, बनारस तथा पटना यूनिट प्रभावित हुए हैं. बनारस के स्थानीय संपादक मनोज तोमर का तबादला लखनऊ के लिए किया गया है. वे लखनऊ में अखबार के स्थानीय संपादक होंगे. यहां पर स्थानीय संपादक की भूमिका निभा रहे अनिल पांडेय को क्या प्रभार दिया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, परन्तु खबर है कि वे सितम्बर के बाद एक्सटेंशन पर चल रहे हैं, लिहाजा वे रिटायर किए जा सकते हैं. हालांकि उनके रिटायरमेंट की पुष्टि नहीं हो पाई है.
बनारस यूनिट में स्नेह रंजन की एक बार फिर वापसी हो गई है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि उन्हें उनके पुराने स्थानीय संपादक के पद पर लाया गया है या एडिटोरियल हेड बनाकर लाया गया है. पर मनोज तोमर के लखनऊ आने के बाद एडिटोरियल की जिम्मेदारी स्नेह रंजन ही संभालेंगे. स्नेह रंजन पूर्व में भी राष्ट्रीय सहारा, बनारस के स्थानीय संपादक रह चुके हैं. अखबार में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को गाली छप जाने के बाद प्रबंधन ने उन्हें हटा दिया था.
तीसरी खबर पटना से है. पटना के यूनिट हेड देवकी नंदन मिश्रा का तबादला बनारस किया गया है. उन्हें बनारस का यूनिट हेड बना दिया गया है. इसके पहले मुमताज अहमद बनारस के यूनिट हेड थे, जिनको लखनऊ अटैच कर दिया गया था तथा यूनिट हेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मनोज तोमर को दे दी गई थी. मनोज तोमर के लखनऊ आने के बाद देवकी नंदन बनारस यूनिट के हेड होंगे. पटना में विज्ञापन मैनेजर प्रदीप सिन्हा को प्रमोट करके यूनिट का हेड बना दिया गया है. हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि उन्हें यह जिम्मेदारी प्रभार के रूप में दी गई है या स्थाई तौर पर उनकी नियुक्ति की गई है.