मुंबई : मशहूर खेल पत्रकार सुभाष कुमार शाम का सोमवार को दादर पारसी कालोनी स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं। शाम की पत्नी लता ने बताया, ‘मैं सुबह छह बजे लाफ्टर क्लब की मीटिंग में गई थी जब वह सो रहे थे। मैंने लौटकर घंटी बजाई पर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। मैं भीतर गई तो उन्हें मृत पाया।’
शाम ने अपने 50 बरस के करियर में क्रिकेट विश्व कप, टेस्ट मैच, भारतीय टीम का 1985- 86 का ऑस्ट्रेलिया दौरा, दिल्ली एशियाई खेल 1982 और सोल ओलंपिक 1988 कवर किए थे। वह दो दशक तक मुंबई के फ्री प्रेस जरनल के खेल संपादक रहे। वह ‘न्यूज टाइम्स’, ‘इंडियन पोस्ट’ और ‘आब्जर्वर’ से भी जुड़े रहे। साभार : एजेंसी