इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार अमृता चौधरी का सड़क हादसे में निधन

  पंजाब की वरिष्ठ पत्रकार अमृता चौधरी का लुधियाना के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया। चौधरी इंडियन एक्सप्रेस की प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेन्ट थीं और रविवार रात चंडीगढ़ से वापस लौटते वक्त हाइवे पर उनकी टैक्सी की एक इनोवा कार से आमने-सामने टक्कर हो गयी थी।   40 वर्षीया अमृता चौधरी की कार रविवार …

ट्रकों से वसूली में फर्जी पत्रकार समेत छह पुलिस के हत्‍थे चढ़े

बिजनौर : यूपी के बिजनौर के गंगा बैराज रोड पर देर रात कर रहे अवैध वसूली कर रहे फर्जी आरटीओ और एक फर्जी पत्रकार को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह फर्जी आरटीओ अपनी छह सदस्यी टीम और बोलेरो कार के साथ आए दिन रोड पर अवैध वसूली करता था। वहीं इस अवैध वसूली की घटना को अंजाम देने में एक फर्जी पत्रकार भी शामिल है। बहरहाल पुलिस ने इन छह लोगों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे धकेल दिया है।

टाइम टीवी से बसंत निगम का इस्‍तीफा, दिनेश चंद्रा बने नए स्‍टेट ब्‍यूरो हेड

टाइम टीवी, उत्‍तराखंड से खबर है कि स्‍टेट ब्‍यूरो हेड के रूप में कार्यरत बसंत निगम ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे टाइम टीवी से लगभग पांच सालों से जुड़े हुए थे. अब वे पूरी तरह नेटवर्क 10 से जुड़ गए हैं. बसंत पिछले कई सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वहीं पिछले दिनों नेटवर्क10 से इस्‍तीफा देने वाले दिनेश चंद्रा टाइम टीवी से जुड़ गए हैं. उन्‍हें टाइम टीवी ने स्‍टेट ब्‍यूरोचीफ बनाया है. बसंत की जगह अब दिनेश चंद्रा उत्‍तराखंड में चैनल की जिम्‍मेदारी संभालेंगे.

विश्‍वविद्यालय के कर्मचारी ने की पत्रकार से अभद्रता, मामला दर्ज

आगरा में पत्रकारों के साथ बुरे बर्ताव का सिलसिला जारी है. मंगलवार को हिंदुस्‍तान एक्‍सप्रेस के पत्रकार नीरज सिंह से विश्‍वविद्यालय के कुलपति के यहां तैनात एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने अभद्रता कर दी, जिसके बाद एकजुट होकर पत्रकारों इसका विरोध किया है. नीरज सिंह किसी खबर को लेकर कुलपति का वर्जन लेने के लिए उनके कार्यालय गए थे. वो कुलपति के बारे में पूछताछ कर ही रहे थे कि यहां तैनात कर्मचारी विनोद अग्निहोत्री ने नीरज के साथ अभद्रता कर दी.

मशहूर खेल पत्रकार सुभाष कुमार शाम का निधन

मुंबई : मशहूर खेल पत्रकार सुभाष कुमार शाम का सोमवार को दादर पारसी कालोनी स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं। शाम की पत्नी लता ने बताया, ‘मैं सुबह छह बजे लाफ्टर क्लब की मीटिंग में गई थी जब वह सो रहे थे। मैंने लौटकर घंटी बजाई पर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। मैं भीतर गई तो उन्हें मृत पाया।’

राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर द्विरेफ का निधन

झुंझुंनू। राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं कवि परमेश्वर द्विरेफ का शनिवार को निधन हो गया। वे 83 साल के थे तथा पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे। शनिवार की सुबह तबीयत अधिक बिगडऩे पर उपचार के लिये उन्हें जयपुर ले जाते समय रास्ते में चौमू के पास उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलने के बाद पत्रकारों व साहित्यकारों में शोक की लहर दौड़ गई।

शाहजहांपुर के पत्रकार शमिंदर सिंह को मातृशोक

शाहजहांपुर में महामंघा के जिला संवाददाता शमिंदर सिंह वेदी की माता श्रीमती कैलाश कौर का बीते मंगलवार को निधन हो गया। वह अस्‍सी साल की थीं तथा पिछले कुछ समय से सांस की बीमारी से पीडि़त थी। मृदुभाषी पत्रकार शमिन्दर सिंह की माता के निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारों व उन के तमाम मिलने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले कि पत्रकार शमिंदर के पिता सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज के एक वरिष्ठ सैनिक के रूप में कार्य कर चुके हैं। 

गोरखपुर जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब का हाल बेहाल, वेलफेयर फंड के पैसे में भी लूट

एक कहावत है कि जिस खेत को उसकी मेड़ ही खाने लगे, तो उस खेत का भगवान ही मलिक होता है। कुछ ऐसा ही गोरखपुर में गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब नामक संस्था में हो रहा है, जहां और कुछ हो या ना हो, पत्रकारों के हित पर डाका तो जोरदार पड़ रहा है। यहां अभी 16 अक्तूबर को चुनाव हुए हैं, पर नयी कार्यकारिणी अभी नया कुछ कर ही नहीं पायी, उसे तो पिछली कार्यकारिणी के कारनामों को ही भुगतना पड़ रहा है। तीन मामले ही पूरी कहानी बयां करने को काफी हैं।

पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय के छात्र-कर्मचारी में मारपीट का मामला दर्ज

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में 23 नवम्‍बर कर्मचारी और छात्र के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें विवि के कुलसचिव की रिपोर्ट पर दो छात्रों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला टिकरापारा थाने में दर्ज किया गया है। वहीं पीएचडी के छात्र कमल ज्योति की रिपोर्ट पर अजाक थाने में शिकायत दर्ज कर जांच चल रही है।

आदिवासी प्रदेश के विवि में आदिवासियों के लिए जगह नहीं

: रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में सामने आयी गडबड़ी : इसे विवि की लापरवाही कहिये या फिर शासन की कमजोरी कि आदिवासी बाहुल्य वाले राज्य छत्‍तीसगढ़ में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अपने ही प्रदेश में संविधान में वर्णित आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन द्वारा विशेष वर्गों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के तमाम प्रयासों पर किस तरह पानी फेरा जा रहा है इसका उदाहरण पत्रकारिता विवि में पीएचडी कोर्स के  प्रवेश में बरती गई लापरवाही से सामने आ रही है। आरक्षित वर्ग के अनेक अभ्यर्थियों ने पीएचडी प्रवेश में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने के साथ धांधली का आरोप लगाया है। चयन से वंचित छात्रों ने छग राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में मामले की शिकायत की है।

छह लोगों ने बारह घंटे तक किया महिला पत्रकार का यौन शोषण

काहिरा :  मिस्र में रिपोर्टिंग के लिए गई एक अमेरिकी मूल की पत्रकार ने अपने साथ यौन शोषण की बात उजागर की है। मोना एल्टाहावी नाम की इस महिला पत्रकार का दावा है कि काहिरा में मिश्र सुरक्षा बल ने बुधवार रात को उन्हें जबरदस्ती कैद में रखा और उनका यौन शोषण किया। मोना पिछले दिनों से भड़के विद्रोह की रिपोर्टिंग के लिए काहिरा आई हुई हैं। मोना ने बताया कि उन्हें 12 घंटे तक आंतरिक मंत्रालय और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने हिरासत में रखा। इस दौरान उनके साथ पांच से छह आदमियों ने उनका यौन शोषण किया।

ओबामा के नाम पर न्‍यूज एंकर ने किया अश्‍लील इशारा

लंदन. एक रूसी न्यूजरीडर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम लेते समय अभद्र इशारा कर सनसनी मचा दी है। अपनी इस हरकत से जानीमानी पत्रकार तात्याना लिमानोवा ने एक संदेश दिया है। तात्याना रूसी टीवी चैनल रेन टीवी की मशहूर पत्रकार हैं। उन्होंने एशिया पेसिफिक इकॉन्मिक कोऑपरेशन सम्मेलन पर खबर पढ़ते समय जब बराक ओबामा का नाम लिया, तो साथ ही अपनी मिडिल फिंगर दिखाकर अश्लील इशारा भी किया।

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

झाबुआ : पेटलावद पत्रकार संघ सदस्य प्रवीण बसेर को घुघरी उपस्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम व उसके पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी। श्री बसेर ने सारंगी चौकी पर 4 नवम्बर को इसके लिए आवेदन दिया था, किंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में तहसील पत्रकार संघ ने राज्यपाल के …

जेलर ने पत्रकारों को गरियाया और फंसाने की धमकी भी दी

देवघर (झारखण्ड) जेल के जेलर ब्रजेश मिश्रा ने समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को हड़काया. हड़काया क्या गाली-ग्‍लौज और मारपीट करने की धमकी भी दी. मामला कुछ यूँ है. देवघर जेल में मौजूद अनियमितताओं, कैदियों को घटिया खाना परोसने और ईलाज के अभाव में एक कैदी की मौत को लेकर स्‍थानीय अखबारों ने काफी कुछ लिखा, जिसके बाद पूरे जेल में हडकंप मच गया. इसी मामले की जांच करने के लिए एक प्रशासनिक टीम का गठन किया गया था.

एमपी के वरिष्‍ठ पत्रकार प्रकाश उपाध्‍याय का निधन

मध्‍य प्रदेश के रतलाम से खबर है कि वरिष्‍ठ पत्रकार प्रकाश उपाध्‍याय उर्फ बाबूजी का बुधवार को निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. इन दिनों वे पीटीआई से जुड़े हुए थे. वे पिछले कुछ समय से अस्‍वस्‍थ चल रहे थे. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को होटल अजंता पैलेस के पास अरावली अपार्टमेंट, रतलाम स्थित निवास से निकली. उनका अंतिम संस्‍कार त्रिवेणी मुक्तिधाम श्‍मशान घाट पर किया गया. बाबूजी अपने पीछे दो पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. इनके छोटे पुत्र भी पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं.

डॉ. मधुकर तिवारी को पं. तीर्थराज तिवारी स्मृति पत्रकारिता सम्मान

जौनपुर में पी.टी.आई. के संवाददाता डॉ.मधुकर तिवारी को बुधवार को समरस फाउण्डेशन मुम्बई द्वारा पं. तीर्थराज तिवारी स्मृति पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया। यह पत्रकारिता सम्मान जौनपुर में 35 वर्षो तक पी.टी.आई. के संवाददाता रहे स्व. पं. तीर्थराज तिवारी की स्मृति में हर वर्ष समरस फाउण्डेशन द्वारा दिया जाता है। सम्मान समारोह स्व.पं. तीर्थराज तिवारी के जन्मभूमि व कर्मभूमि घनश्‍यामपुर, जौनपुर में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों के अलावा पत्रकारों ने भाग लिया।

अनिल द्विवेदी चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्‍कार से सम्‍मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी को इस वर्ष का ‘चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार’ दिया गया है. चार सदस्यीय जूरी ने उनके नाम पर मुहर लगाई और ‘राज्योत्सव’ के समापन अवसर पर राजधानी रायपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरलीमनोहर जोशी, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें सम्मानस्वरुप राज्य अलंकरण, श्रीफल-शाल तथा पचास हजार रूपए देकर सम्मानित किया.

देश विदेश के पांच सौ से अधिक पत्रकार कुशीनगर पहुंचे

: भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर का दर्शन किया : गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी सांसद एवं हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश-विदेश के 500 से अधिक पत्रकारों का एक दल कुशीनगर पहुंचा और यहां भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप का दर्शन किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने महापरिनिर्वाण मंदिर स्थित भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर भी चढ़ाया और कहा कि बुद्ध के उपदेशों को आत्मसात करने वाले व्यक्ति का सर्वत्र मंगल ही होगा।

एमपी में टीवी पत्रकार को गोली मारी गई, हालत गंभीर

मध्‍य प्रदेश के रतलाम शहर में एक हिस्‍ट्रीशीटर ने सोमवार की रात एक न्‍यूज चैनल के पत्रकार को गोली मारी दी. इस गोलीबारी में पत्रकार के दो साथी भी घायल हुए हैं. घायल पत्रकार का इलाज इंदौर मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है परन्‍तु हिस्‍ट्रीशीटर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. घटना आपसी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है.

आगरा का सांसद कुछ नहीं समझता पत्रकारों को!

आगरा का सांसद पत्रकारों की कुछ भी इज्‍जत नहीं समझता। इसका प्रमुख कारण है कि आगरा का सांसद पत्रकारों की औकात को भली-भांति जानता है। उसे अच्‍छी तरह पता है कि आगरा के पत्रकारों की हैसियत क्‍या है। आगरा के सांसद हैं प्रोफेसर राम शंकर कठरिया, जो कि पहले आगरा विश्‍वविद्यालय में तैनात थे। उस समय आगरा के चंद पत्रकार अपने लाभ के लिए इनसे मिलने जाया करते थे।

फोन हैकिंग मामले में सन अखबार का पत्रकार गिरफ्तार

ब्रिटेन की मीडिया एवं राजनीति में तूफान लाने वाले फोन हैकिंग प्रकरण में पुलिस ने सन अखबार के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि इस पत्रकार ने पुलिस को रिश्‍वत दी थी. इसे शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. उससे लंदन के एक पुलिस स्‍टेशन में पूछताछ की जा रही है. उल्‍लेखनीय है कि सन अखबार भी मीडिया मुगल माने जाने वाले रुपर्ट मर्डोक का है.

कोर्ट में च्‍यूइंगम खाने पर महिला पत्रकार के ऊपर भड़के जज

: पुलिस से कहा कोर्ट से बाहर ले जाएं और एफआईआर दर्ज करें : माफी मांग कर पत्रकार ने बचाई जान : BANGALORE : A woman journalist working for a news agency was pulled up by Justice B V Pinto of the Karnataka high court on Thursday for chewing gum inside the court hall. The judge asked the police to take her away and instructed them to register an FIR against her.

चीनी अंबेसडर ने भारतीय पत्रकार को कहा ‘शट अप’

नई दिल्ली : चीन के राजदूत झांग यान आज भारत के गलत मानचित्र को लेकर सवाल किए जाने पर एक पत्रकार से उलझ गए और गुस्से में उन्होंने मीडियाकर्मी को ‘शट अप’ तक कह दिया। चीन की सरकारी कंपनी टीबीईए ने एक व्यापारिक कार्यक्रम में भारत का मानचित्र वितरित किया था जिसमें कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल नहीं थे। कार्यक्रम में झांग के अलावा चीन के शिनजियांग प्रांत के गवर्नर और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

पत्रकारों से चिढ़े हुए हैं फिरोजाबाद के अधिकारी, एक के खिलाफ मुकदमा

फिरोजाबाद में प्रशासन इन दिनों पत्रकारों से काफी चिढ़ा हुआ है. मामला ढूंढ-ढूंढकर पत्रकारों को फंसाने की कोशिश की जा रही है. ताजा मामला यह है कि बुधवार को बीएड की सैकड़ों छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाइवे संख्‍या दो को जाम कर दिया था. पुलिस के समझाने के बाद भी छात्राएं बिना मांग पूरी हुए हटने को तैयार नहीं थीं. प्रशासन के कई अधिकारी पत्रकारों से इस घटना की कवरेज ना करने को कहा. इसके बावजूद पत्रकार अपना काम करते रहे.

सड़क हादसे में घायल वरिष्‍ठ पत्रकार का निधन

केरल के त्रिसुर जिले के वरिष्‍ठ पत्रकार सी बालाराम का बुधवार को निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. बालाराम 20 सितम्‍बर को हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. तभी से उनका इलाज चल रहा था. वे अपने पीछे पत्‍नी और तीन पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

भारतीय खेल पत्रकार ने कहा वीना मलिक फिक्सिंग रैकेट की सरगना

नई दिल्ली। पाकिस्तान की हॉट एक्ट्रेस वीना मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भारत के खेल पत्रकार धीरज दीक्षित ने एक निजी चैनल से बातचीत में वीना मलिक को फिक्सिंग रैकेट की सरगना करार दिया है। धीरज के मुताबिक जब वीना मलिक को यह जानकारी हुई कि मेरे संपर्क तमाम क्रिकेटरों, अंपायरों और क्रिकेट के प्रशासकों से हैं तो वो मेरे संपर्क में आई तथा फिक्सिंग कराने के लिए पीछे पड़ गई।

टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्‍या

बैरकपुर। पश्चिम बंगाल में 24 परगाना जिले के सोधपुर क्षेत्र में अज्ञात हमलावर ने बुधवार को एक टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अनिर्बन मजूमदार (25 वर्ष) को उस समय गोली मारी गई जब वे अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष है।

जिम मालिक और पत्रकारों में मारपीट

हल्‍द्वानी से खबर है कि पत्रकारों और एक स्‍थानीय व्‍यक्ति के बीच मारपीट हो गई, जिसमें उसने पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है. अमर उजाला और जागरण ने इस खबर को दो गुटो में मारपीट बताकर छापा है. पूरा मामला यह है कि कुछ पत्रकार शनिवार को सीआरपीएफ के आई की प्रेस कांफ्रेंस में गए हुए थे. इस दौरान ये लोग डहरा में क्षतिग्रस्‍त पुल देखने गए.

नवीन जिंदल ने गिफ्ट बांटने में किया भेदभाव, कई पत्रकारों ने मिठाई वापस लौटाई

सम्पादक, भड़ास4मीडिया मैं आपके माध्यम से बताना चाहता हूं कि दिवाली पर इस बार कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय द्वारा किस तरह पत्रकारों के साथ भेदभाव किया गया. यह काम किसके द्वारा किया गया इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कई पत्रकारों को अपमानित करने का काम सांसद कार्यालय द्वारा जरूर हुआ. सांसद नवीन जिन्दल द्वारा जो दिवाली गिफ्ट कैथल और पुडरी में पत्रकारों को भेजे गये, उनमें पत्रकारों के चेहरे देखकर भेदभाव किए गए. 

पत्रकार आबिद सुहेल को मिलेगा इस साल का मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्‍कार

उत्‍तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने उर्दू के प्रख्‍यात उपन्‍यासकार एवं पत्रकार आबिद सुहैल को 2011-12 के प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्‍कार के लिए चुना है. श्री सुहेल का चयन उर्दू साहित्‍य तथा पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए किया गया है. इस पुरस्‍कार के तहत उन्‍हें पांच लाख रुपये तथा प्रशस्‍ति पत्र प्रदान किया जाएगा. लखनऊ निवासी आबिद सुहेल ने करियर की शुरुआत अंग्रेजी दैनिक द नेशनल हेराल्‍ड के साथ की थी. 

ट्रेन की चपेट में आने से पत्रकार की मौत

नीमच के पत्रकार सुखवंत सिंह चौहान की शुक्रवार को एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर नीमच रेलवे स्‍टेशन से तीन किलोमीटर दूर बिसलवास कलां सिग्‍नल के पास सुखवंत एक ट्रेन से टकरा गए. बताया जा रहा है कि वह उस समय पटरी पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए.

आगरा में गंदा हो गया है मीडिया का धंधा

: दिवाली में कइयों का निकाला दिवाला : आगरा में पत्रकारिता का हाल बहुत बुरा हो गया है। रहिमन तेरे देश में… जैसी हालत यहां के मीडिया में चल रही है। एक और जहां दिन प्रतिदिन आगरा के अंदर समाचार पत्रों की संख्‍या  बढ़ती जा रही हैं वहीं दूसरी ओर यहां की मीडिया के लोगों का स्‍तर भी गिरता जा रहा है। अपने अखबारों के लिए विज्ञापन जुटाने हेतु आगरा में पत्रकारों की एक बड़ी फौज खड़ी हो गयी हैं जो कि दिन भर विज्ञापन पार्टियों के पास पड़ी रहती हैं।

मीडिया एक्‍शन फोरम के संयुक्‍त सचिव बने दीपाली भारद्वाज और तनेराज सिंह

राजस्थान मीडिया एक्‍शन फोरम के प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर जोधपुर की पत्रकार दीपाली भारद्वाज और बाड़मेर के तनेराज सिंह को नियुक्त किया गया है। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की महासचिव शकुन्तला सरूपरिया ने बताया कि फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने प्रदेश के संयुक्त सचिव पद पर अभियान राजस्थान अखबार जोधपुर की प्रबंध संपादक दीपाली भारद्वाज और दैनिक मरू पत्रिका बाड़मेर के संपादक तनेराज सिंह को नियुक्त किया है।

पत्रकारों के लिए पांचवां सबसे खतरनाक है यह देश

पत्रकारों के लिए विश्व में मैक्सिको पांचवां सबसे खतरनाक स्थान है। संयुक्त राष्ट्र और ऑर्गनाइजेशन ऑफ अमेरिकन स्टेटस की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्सिको में वर्ष 2000 से अब तक कुल 70 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्सिको में 2011 में ही अब तक 13 पत्रकार अपनी जान गंवा चुके हैं। पत्रकारों की हत्या के पीछे जहां बहुत सारी वजहें हैं। सबसे प्रमुख कारण मादक द्रव्य तस्करों के बीच खूनी हिंसा है।