चेन्नई : दोयम जिंदगी जीने वाले मीडियाकर्मियों की परत दर परत खुलने लगी है। तरुण तेजपाल के बाद मीडिया से जुड़ी एक और बड़ी हस्ती पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। कैप्टन टीवी के संपादक को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। संपादक पर यह आरोप उनके ही टीवी चैनल की पूर्व महिला सहकर्मी ने लगाया है। यह महिला चैनल में सब एडिटर के पद पर कार्य कर चुकी है।
चेन्नई पुलिस ने पूर्व महिला सहकर्मी की शिकायत पर रविवार को कैप्टन टीवी चैनल के संपादक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत करने वाली महिला को कुछ दिन पहले ही चैनल से निकाल दिया गया है। माना जा रहा है कि महिलाकर्मी पर दबाव बनाने के लिए चैनल से बाहर किया गया था।
इस मामले में टीवी चैनल कैप्टन मीडिया की तरफ से पेश की गई सफाई में कहा गया है कि संपादक पर लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। पुलिस संपादक पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। चैनल के अधिकारियों का कहना है कि संपादक ने कुछ समय पहले एक रिपोर्टर पर हुए हमले में हमलावरों के खिलाफ ऐक्शन न लेने के लिए पुलिस के रवैये का विरोध किया था। पुलिस अब उनसे इस तरह से बदला ले रही है।कैप्टन टीवी आधिकारिक रूप से विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके पार्टी का चैनल है।