कोलंबो : श्रीलंका की एक वरिष्ठ महिला पत्रकार की उनके घर में हत्या कर दी गई । पुलिस प्रवक्ता अजीथ रोहना ने बताया कि मेल गुणसेकर (40) का शव कोलंबो के उपनगर में स्थित उनके आवास से मिला। रोहना ने बताया कि उनके माता-पिता और भाई ने गिरजाघर से लौटने के बाद रविवार सुबह सवा आठ बजे उनका शव देखा। उन्होंने बताया कि पत्रकार के सिर और चेहरे पर कटने के जख्म हैं।
उनकी हत्या की जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। गुणसेकर एक जानी मानी आर्थिक मामलों की पत्रकार हैं। उन्होंने 'संडे टाइम्स', 'लंका बिजनेस ऑनलाइन' और फ्रेंच संवाद समिति के कोलंबो ब्यूरो में भी काम किया है।