महुआ के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाले विवेक बहल ने नई पारी टर्नर इंटरनेशनल के साथ शुरू की है. विवेक ने यहां पर चीफ कंटेंट ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया है. वे एक नवम्बर से अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे. विवेक मुंबई में ही बैठेंगे तथा टर्नर के इंटरटेनमेंट चैनल इमैजिन टीवी, कार्टून नेटवर्क, पोगो और वार्नर ब्रदर्स का डेवलपमेंट और कंटेंट स्ट्रेटजी देखेंगे. वे अपनी रिपोर्टिंग टर्नर ब्राडकास्टिंग सिस्टम एशिया पैसेफिक इंक के चीफ कंटेंट ऑफिसर मार्क आयर्स को करेंगे.
विवेक महुआ के साथ कंटलटेंट सीईओ की भूमिका निभा रहे थे, परन्तु वहां की खराब स्थितियों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. विवेक इससे पहले एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के रूप में स्टार नेटवर्क से जुड़े हुए थे. वे कई अन्य संस्थानों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे पिछले ढाई दशकों से इस फील्ड में कार्यरत हैं.