गाजा सिटी। गाजा सिटी में मीडिया की एक इमारत पर इस्राइल के हमले में कम से कम छह पत्रकार घायल हो गए। उत्तरी गाजा में एक अन्य हमले में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल कद्रा ने बताया कि इस्राइली युद्धक विमानों ने शोवा में अल कुद्स टीवी के दफ्तर और गजा सिटी के नजदीक रीमल में हौसारी इमारत पर हमले किए जिससे कम से कम छह पत्रकार घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पत्रकारों को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा है। शुरुआती हमले के बाद इमारत को खाली करा लिया गया था। इसके बाद कम से कम दो और हमले हुए। (एजेंसी)