मीडिया दिग्गज रुपर्ट मर्डोक ने ‘यहूदी स्वामित्व वाले प्रेस’ को लेकर एक ट्वीट के बाद विवाद बढता देख माफी मांग ली है. शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यहूदी स्वामित्व वाला प्रेस हर संकट में इजराइल विरोधी रूख क्यों रखता है?’ हार्पर कोलिंस प्रकाशन, फॉक्स टेलीविजन, बीस्काई बी, द वाल स्ट्रीट जर्नल और लंदन टाइम्स के मालिक मडरेक ने रविवार को कहा कि अपने आलोचकों से वह इत्तेफाक नहीं रखते फिर भी वह माफी मांग रहे हैं.
मर्डोक ने सोमवार एक बार फिर से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि हमास से रॉकेट दागने के जवाब में इजराइल के व्यापक जवाबी अभियान को लेकर हुई मीडिया कवरेज से वह निराश हैं. यहूदी 'एंटी डीफैमेशन लीग' को एक खत में उन्होंने कहा कि मीडिया में इस मामले का एकतरफा और पक्षपातपूर्ण कवरेज हुआ है. उन्होंने कहा कि इजराइली हितों के लिए उसकी कार्रवाई का औचित्य वह समझते हैं खास कर ऐसे समय पर, जब उसके नागरिकों पर प्रक्षेपास्त्र हमला हो रहा है. ‘जब मैंने कवरेज देखा तो मुझे लगा कि यह एकतरफा और पक्षपातपूर्ण था इसलिए मैं बहुत व्यथित हुआ.’ (समय)