‘ब्रेकिंग न्यूज’ और ‘सबसे पहले इसी चैनल’ पर दिखाने और अपना टीआरपी बढाने के चक्कर में निजी चैनल वाले कितनी गलतियां करते हैं इसका सबूत यह तस्वीर है। आज रांची स्थित सीबीआई की अदालत ने जब चारा घोटाला मामले में लालू यादव सहित कई राजनेताओं की सजा के बिन्दुओं पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फैसला सुनाया तो इसे ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बनाने के चक्कर में कई चैनलों ने गलत न्यूज ब्रेक कर दिया।
ताज्जुब तो तब हुआ जब ‘जी-न्यूज’ जैसे विश्वसनीय चैनल ने अपने ब्रेकिंग खबर में इस घोटाले में आज चार साल की सजा पाए जदयू सांसद डा. जगदीश शर्मा को राजद का सांसद बताते हुए लगातार खबर चलाया।
वरिष्ठ पत्रकार विनायक विजेता के एफबी वॉल से साभार.