दैनिक जागरण, बनारस से खबर आ रही है कि रत्नाकर दीक्षित को सोनभद्र का प्रभारी बनाया जा रहा है. रत्नाकर अभी बनारस में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. इसके पहले भी रत्नाकर को सोनभद्र भेजे जाने की तैयारी थी, लेकिन आखिरी समय में प्रबंधन ने अपना निर्णय वापस ले लिया था. पर इस बार उन्हें भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि एमपी के रास्ते दैनिक भास्कर सोनभद्र में कदम रखने जा रहा है. इसको देखते हुए रत्नाकर को वहां भेजा जा रहा है. वे इसके पहले चंदौली में भी ब्यूरोचीफ रह चुके हैं. चंदौली में उन्होंने बिजनेस और खबरों के माध्यम से जागरण को प्रतिद्वंद्वियों से आगे रखा था. माना जा रहा है कि सोनभद्र के मौजूदा प्रभारी कमलेश सिंह प्रबंधन के मानक पर खरे नहीं उतर रहे हैं, लिहाजा रत्नाकर को भेजकर प्रबंधन भास्कर से मोर्चा लेने के साथ अखबार को भी मजबूती प्रदान करना चाहता है.
आज, बनारस से हरेंद्र शुक्ला ने अपनी नई पारी शुरू की है. वे इसके पहले भी आज के साथ जुड़े रहे हैं. हरेंद्र बनारस यूनिट के कई जिलों में दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमर उजाला तथा जनसंदेश टाइम्स को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी गिनती अच्छे पत्रकारों में की जाती है.