राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर द्विरेफ का निधन

Spread the love

झुंझुंनू। राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं कवि परमेश्वर द्विरेफ का शनिवार को निधन हो गया। वे 83 साल के थे तथा पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे। शनिवार की सुबह तबीयत अधिक बिगडऩे पर उपचार के लिये उन्हें जयपुर ले जाते समय रास्ते में चौमू के पास उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलने के बाद पत्रकारों व साहित्यकारों में शोक की लहर दौड़ गई।

द्विरेफ ने हमेशा ईमानदारी पूर्वक पत्रकारिता की व पत्रकारों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्षशील रहते थे। वो राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार थे। उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक मीरा महाकाव्य को राजस्थान व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों से नवाजा गया था। उनकी पुस्तक कमला नेहरू खण्ड महाकाव्य पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। उन्होने धूल के फूल, मरू के टीले सहित कई पुस्तकों की रचना की थी। उन्हें राजस्थान साहित्य अकादमी, जयपुर द्वारा विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। राजस्थान दिवस समारोह समिति जयपुर की और से उन्हें ताम्र पत्र भेंट किया गया था। द्विरेफ के निधन पर झुंझुंनू प्रेस क्लब के पदाधिकारियों  सहित पत्रकारों व साहित्यकारों ने  गहरा शोक व्यक्त किया है। उनका अन्तिम संस्कार झुंझुंनू जिले के चिड़ावा कस्बे में किया गया। उनके अन्तिम संस्कार में काफी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग शामिल हुये।

झुंझंनू से रमेश सर्राफ की रिपोर्ट.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

One comment on “राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर द्विरेफ का निधन”

  • Vimal Poddar says:

    कवि महोदय द्वारा रचित टीलो के बारे में महाकाव्र की समीक्षा श्री कैलाश जी की गई पुस्तक पढ़ी थी.
    ये पुस्तक “टीले……” कहां मिल सकती है.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *