राष्ट्रीय सहारा नोएडा के संपादकीय विभाग में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार मोहित श्रीवास्तव के पिता भगवान प्रसाद श्रीवास्तव का रविवार को उनके निवास स्थान मोहल्ला टूंडली (टूंडला) जिला फिरोजाबाद में आकस्मिक निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। वे एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद से टूंडली में ही रह रहे थे। स्वर्गीय श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी पुष्पा श्रीवास्तव, दो पुत्री सीमा श्रीवास्तव व मनीषा श्रीवास्तव व दो पुत्र ललित श्रीवास्तव व मोहित श्रीवास्तव हैं। श्री श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह आठ बजे टूंडला में किया गया।