राष्ट्रीय सहारा, नोएडा से खबर आ रही है कि समूह में बड़े पैमाने पर तबादले किए जा रहे हैं. कई यूनिटों में कार्यरत लोगों को इधर से उधर किया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि यह दबाव बनाने के लिए किए जा रहा है ताकि कर्मचारी सेलरी बढ़ाने की मांग न करें बल्कि अपनी नौकरी की चिंता करें. पिछले दो सालों से राष्ट्रीय सहारा के कर्मियों को इंक्रीमेंट नहीं मिला है. पहली खबर है कि नोएडा में तैनात इंजीनियर वीरेंद्र सिंह का तबादला पटना किया गया है. वे पटना से ही नोएडा बुलाए गए थे.
इलाहाबाद में तैनात सब एडिटर रमेश मिश्रा को नोएडा बुला लिया गया है. वे कुंभ के दौरान नोएडा से इलाहाबाद भेजे गए थे. इसी कड़ी में बनारस से खबर है कि अनुराग शुक्ला को वापस बुला लिया गया है. अनुराग लखनऊ में अपनी सेवाएं दे रहे थे. ये बनारस से ही लखनऊ भेजे गए थे.
लखनऊ से चार लोगों को कानपुर भेज दिया गया है. लखनऊ में सीनियर रिपोर्टर की जिम्मेदारी निभा रहे अफरोज रिजवी एवं नीतेंद्र लाल दास का तबादला कानपुर के लिए कर दिया गया है. इसमें नीतेंद्र कानपुर से ही लखनऊ आए थे. इनके अलावा चीफ सब एडिटर प्रेमेंद्र श्रीवास्तव को लखनऊ से कानपुर भेज दिया गया है. प्रेमेंद्र इसके पहले कानपुर में ही तैनात थे. उन्हें वहीं से बुलाया गया था. कानपुर के सूत्रों ने बताया कि चैनल से प्रिंट में आए राजीव तिवारी का तबादला कर दिया गया है. इन्हें लखनऊ से कानपुर भेजा गया है. कुछ और तबादलों की जानकारी जल्द दी जाएगी.