रोहतक से दैनिक भास्कर के लिए फिर बुरी खबर है। दो रिपोर्टरों और दो सब एडिटरों के संस्थान छोड़कर जाने के बाद अब सब एडिटर अमित शर्मा ने भी दैनिक भास्कर को बाय-बाय कर दिया है। अखबार के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दिवाली के बाद भास्कर का एक और विकेट गिर सकता है। फिलहाल अमित शर्मा का जाना दैनिक भास्कर के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। बताते हैं कि अमित शर्मा ने दैनिक जागरण, हिसार में अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
रोहतक में संपादकीय प्रभारी अमित गुप्ता के स्थानांतरण के बाद से हेमंत अत्री इस समय संपादकीय दायित्व संभाल रहे हैं। अत्री के आने के बाद भास्कराइट्स का बाय-बाय कहने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह बदस्तूर जारी है। जून माह में रिपोर्टर नितिन त्यागी और मुकेश तिवारी ने दैनिक भास्कर को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के अगले माह ही उपसंपादक सोमदेव कौशिक व राजेश तक्षक ने भी नाटकीय ढ़ंग से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान संपादकीय विभाग में कोई नई नियुक्ति नहीं हुई। अमित शर्मा डेस्क पर भास्कर के सबसे तेजतर्रार पत्रकार माने जाते थे। उनके जाने के बाद अन्य सहकर्मियों पर लोड ज्यादा बढ़ गया है।