रोहतक में पुलिस ने मीडिया पर बरसाई लाठियां, चार पत्रकार घायल

Spread the love

सचिन तेंदुलकर के खेल को कवर कर रहे हरियाणा के पत्रकारों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठियां बरसाईं। चार पत्रकार को तो पुलिस ने बुरी तरह लाठियों से पीटा। हरियाणा के रोहतक में चल रहे रणजी ट्राफी मैच में तीन दिन से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने बल्ले का जलवा दिखा रहे थे। इस दौरान सचिन के दर्शन पाने के लिए उनके चाहने वालों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ी। भीड़ नियंत्रित करने के नाम पर पुलिस ने सचिन के चाहने वालों से उठक बैठक तक कराई।

ये सब चीजें भास्कर हरियाणा के फोटोग्राफर संजय झा ने अपने कैमरे में कैद की और संजय ने अपनी तस्‍वीरों से यहां तक एक्सपोज किया कि खुद पुलिस कप्तान लोगों पर लाठियां बजाते नजर आए। ये सब भास्कर में छपा तो बात दूर तक गई और पुलिस खुन्नस खाए बैठी थी। बुधवार को संजय के साथी दो पत्रकार व एक फोटोग्राफर ने आज अपने कैमरे में एक नया घपला कैद किया कि कैसे पुलिस वाले अपने लोगों को तो बिना किसी पहचान पत्र के यहां रोहतक के स्टेडियम में एंट्री दिला रहे थे।

बस ये देखते ही पुलिस बौखला गई और पत्रकारों पर धावा बोल दिया। यूं तो छुट पुट कई पत्रकारों को चोटें लगीं। इनमें हरिभूमि के रोहतक संवाददाताए अनिल चहल, न्यूज एक्सप्रेस के गुडगांव संवाददाता मनू महता व एमएच वन सुदर्शन व ए वन तहलका हरियाणा अशोक राठी को बुरी तरह से टारगेट बनाया गया। पुलिस बिना कुछ देखे लाठियां बरसानी शुरू कर दी। एक अन्य फोटाग्राफर के मुंह पर पुलिस ने खूब घूंसे बरसाए। दुख की बात ये है कि हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के शहर में यह शर्मनाक वाकया हुआ। सीएम ने देर शाम तक न तो घटना पर कोई टिप्पणी की और न ही कोई सख्‍त एक्शन की। मात्र एक सिपाही को बलि का बकरा बनाकर पत्रकारों के आंसू पोंछने की कोशिश की।

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *