दैनिक भास्कर, श्रीगंगानगर से खबर है कि यहां से तेज-तर्रार उप संपादक लक्ष्मीकान्त शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने श्रीगंगानगर-जयपुर से शुरु हुए दैनिक तेजकेसरी के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है। वहीं शर्मा के जाने के बाद उप संपादक मांगीलाल स्वामी ने भी भास्कर छोड़ दिया है, वे पत्रिका में चले गए है। अभी कई और रिपोर्टर भास्कर नमस्ते कह सकते हैं।
अनुभव सिंह ने अपनी नई पारी इंडिया न्यूज के साथ शुरू की है। अनुभव इसके पहले हमार टीवी, आईबीएन7 समेत कई चैनलों और संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार टीवी पत्रकारों में की जाती है।